19. फिर मैं कहता हूं। क्या इस्त्राएली नहीं जानते थे? पहिले तो मूसा कहता है, कि मैं उन के द्वारा जो जाति नहीं, तुम्हारे मन में जलन उपजाऊंगा, मैं एक मूढ़ जाति के द्वारा तुम्हें रिस दिलाऊंगा।
व्यवस्थाविवरण 32:21
19. But I say: Hath, Israel, not come to know? First, Moses, saith I, will provoke you to jealousy on account of a no-nation, on account of an undiscerning nation, will I make you very angry.