2. उस ने रात को यीशु के पास आकर उस से कहा, हे रब्बी, हम जानते हैं, कि तू परमेश्वर की आरे से गुरू हो कर अया है; क्योंकि कोई इन चिन्हों को जो तू दिखाता है, यदि परमेश्वर उसके साथ न हो, तो नहीं दिखा सकता।
2. One night he came to Jesus and said, 'Teacher, we know that you are a teacher sent from God. No one can do these miraculous signs that you do unless they have God's help.'