56. और जहां कहीं वह गांवों, नगरों, या बस्तियों में जाता था, तो लोग बीमारों को बाजारों में रखकर उस से बिनती करते थे, कि वह उन्हें अपने वस्त्रा के आंचल ही हो छू लेने दे: और जितने उसे छूते थे, सब चंगे हो जाते थे।।
56. Wherever he went, in towns, cities or country, they laid the sick in the marketplaces. They begged him to let them touch even the [tzitzit] on his robe, and all who touched it were healed.