19. तू आज्ञाओं को तो जानता है; हत्या न करना, व्यभिचार न करना, चोरी न करना, झूठी गवाही न देना, छल न करना, अपने पिता और अपनी माता का आदर करना।निर्गमन 20:12 तू अपने पिता और अपनी माता का आदर करना, जिस से जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उस में तू बहुत दिन तक रहने पाए।।
निर्गमन 20:13-16 तू खून न करना।।तू व्यभिचार न करना।।तू चोरी न करना।।तू किसी के विरूद्ध झूठी साक्षी न देना।।
व्यवस्थाविवरण 5:16 अपने पिता और अपनी माता का आदर करना, जैसे कि तेरे परमेश्वर यहोवा ने तुझे आज्ञा दी है; जिस से जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उस में तू बहुत दिन तक रहते पाए, और तेरा भला हो।।
व्यवस्थाविवरण 5:17-20 तू हत्या न करना।।तू व्यभिचार न करना।।तू चोरी न करना।।तू किसी के विरूद्ध झूठी साक्षी न देना।।
व्यवस्थाविवरण 24:14 कोई मजदूर जो दीन और कंगाल हो, चाहे वह तेरे भाइयों में से हो चाहे तेरे देश के फाटकों के भीतर रहनेवाले परदेशियों में से हो, उस पर अन्धेर न करना;