30. और भीड़ पर भीड़ लंगड़ों, अन्धों, गूंगों, टुंड़ों, और बहुत औरों को लेकर उसके पास आए; और उन्हें उसके पांवों पर डाल दिया, और उस ने उन्हें चंगा किया।
30. And great multitudes came to Him, having with them the lame, blind, mute, maimed, and many others; and they cast them down at Jesus' feet, and He healed them.