1. फिर यूसुफियों के कुलों में से गिलाद, जो माकीर का पुत्रा और मनश्शे का पोता था, उसके वंश के कुल के पितरों के घरानों के मुख्य मुख्य पुरूष मूसा के समीप जाकर उस प्रधानों के साम्हने, जो इस्त्राएलियों के पितरों के घरानों के मुख्य पुरूष थे, कहने लगे,
1. And the ancient heads of the children of Gilead the son of Machir the son of Manasse of the kindred of the children of Joseph, came forth and spake before Moses and the princes which were ancient heads among the children of Israel