19. इस्त्राएलियों ने उसके पास फिर कहला भेजा, कि हम सड़क ही सड़क चलेंगे, और यदि हम और हमारे पशु तेरा पानी पीएं, तो उसका दाम देंगे, हम को और कुछ नहीं, केवल पांव पांव चलकर निकल जाने दे।
19. And the children of Israel said unto him: we will go by the beaten way: and if either we or our cattle drink of thy water, we will pay for it, we will do no more but pass thorow by foot only.