14. यहोवा ने तेरे विषय में यह आज्ञा दी है कि आगे को तेरा वंश न चले; मैं तेरे देवालयों में से ढली और गढ़ी हुई मूरतों को काट डालूंगा, मैं तेरे लिये कबर खोदूंगा, क्योंकि तू नीच है।।
14. As for you, this is Yahweh's decree: You will have no heirs to your name, from the temple of your gods I shall remove carved image and cast image, and I shall devastate your tomb, for you are accursed!