5. यदि चोर- डाकू रात को तेरे पास आते, (हाय, तू कैसे मिटा दिया गया है!) तो क्या वे चुराए हुए धन से तृप्त होकर चले न जाते? और यदि दाख के तोड़नेवाले तेरे पास आते, तो क्या वे कहीं कहीं दाख न छोड़ जाते?
5. If thieves had come to you, if robbers by night (O, how you will be cut off!), would they not have stolen until they had enough? If the grape-gatherers came to you, would they not leave gleanings?