11. यहोवा यों कहता है, एदोम के तीन क्या, वरन चार अपराधों के कारण मैं उसका दण्ड न छोडूंगा; क्योंकि उस ने अपने भाई को तलवार लिए हुए खदेड़ा और कुछ भी दया न की, परन्तु क्रोध से उनको लगातार फाड़ता ही रहा, और अपने रोष को अनन्त काल के लिये बनाए रहा।
11. Yahweh says this: For the three crimes, the four crimes of Edom, I have made my decree and will not relent: because he has pursued his brother with the sword, because he has stifled any sense of pity, and perpetually nursed his anger and constantly cherished his rage,