11. तब उस ने मुझ से कहा, हे दानिरयेल, हे अति प्रिय पुरूष, जो वचन मैं तुझ से कहता हूं उसे समझ ले, और सीधा खड़ा हो, क्योंकि मैं अभी तेरे पास भेजा गया हूं। जब उस ने मुझ से यह वचन कहा, तब मैं खड़ा तो हो गया परन्तु थरथराता रहा।
11. saying unto me: O Daniel, thou well beloved man: take good heed of the words, that I shall say unto thee, and stand(stode) right up, for unto thee am I now sent. And when he had said these words, I stood up trembling.