19. और उस ने कहा, हे अति प्रिय पुरूष, मत डर, तुझे शान्ति मिले; तू दृढ़ हो और तेरा हियाव बन्धा रहे। जब उस ने यह कहा, तब मैं ने हियाव बान्धकर कहा, हे मेरे प्रभु, अब कह, क्योंकि तू ने मेरा हियाव बन्धाया है।
प्रकाशितवाक्य 1:17
19. He said, 'You man so greatly loved, don't be afraid. [Shalom] to you; and be strong, yes, truly strong.' His speaking to me strengthened me, and I said, 'My lord, keep speaking; because you've given me strength.'