19. और उस ने कहा, हे अति प्रिय पुरूष, मत डर, तुझे शान्ति मिले; तू दृढ़ हो और तेरा हियाव बन्धा रहे। जब उस ने यह कहा, तब मैं ने हियाव बान्धकर कहा, हे मेरे प्रभु, अब कह, क्योंकि तू ने मेरा हियाव बन्धाया है।
प्रकाशितवाक्य 1:17
19. He said, 'O man who is loved very much, do not be afraid. May peace be with you. Be strong and have strength of heart.' And when he had spoken to me, I received strength, and said, 'May my lord speak, for you have given me strength.'