11. तब उस ने मुझ से कहा, हे दानिरयेल, हे अति प्रिय पुरूष, जो वचन मैं तुझ से कहता हूं उसे समझ ले, और सीधा खड़ा हो, क्योंकि मैं अभी तेरे पास भेजा गया हूं। जब उस ने मुझ से यह वचन कहा, तब मैं खड़ा तो हो गया परन्तु थरथराता रहा।
11. The man in the vision said to me, 'Daniel, God loves you very much. Think very carefully about the words I will speak to you. Stand up, I have been sent to you.' And when he said this, I stood up. I was still shaking because I was afraid.