5. उस ने मुझ से कहा, हे मनुष्य के सन्तान, अपनी आंखें उत्तर की ओर उठाकर देख। सो मैं ने अपनी आंखें उत्तर की ओर उठाकर देखा कि वेदी के फाटक की उत्तर की ओर उसके प्रवेशस्थान ही में वह डाह उपजानेवाली प्रतिमा है।
5. Then the LORD said to me, 'Son of man, look toward the north.' So I looked, and there to the north, beside the entrance to the gate near the altar, stood the idol that had made the LORD so jealous.