5. और देखो, भवन के बाहर चारों ओर एक भीत थी, और उस पुरूष के हाथ में मापने का बांस था, जिसकी लम्बाई ऐसे छेहाथ की थी जो साधारण हाथों से चौवा भर अधिक है; सो उस ने भीत की मोटाई मापकर बांस भर की पाई, फिर उसकी ऊंचाई भी मापकर बांस भर की पाई।
प्रकाशितवाक्य 21:15
5. And behold, there was a wall on the outside of the temple all around, and in the man's hand was a measuring rod of six cubits, [each of which was] a cubit and a handbreadth. So he measured the thickness of the wall, one rod; and the height, one rod.