11. उसके सब निवासी कराहते हुए भोजनवस्तु ढूंढ़ रहे हैं; उन्हों ने अपना प्राण बचान के लिऐ अपनी मनभावनी वस्तुएं बेचकर भोजन मोल लिया है। हे यहोवा, दृष्टि कर, और ध्यान से देख, क्योंकि मैं तुच्छ हो गई हूँ।
11. Caph. All her people seek their bread with heaviness,(heuynes) and look what precious things every man hath, that giveth he for meat, to save his life. Consider, O LORD, and see, how vile I am become.