2. इन से हिजकिरयाह ने प्रसन्न होकर अपने अनमोल पदार्थों का भण्डार और चान्दी, सोना, सुगन्ध द्रव्य, उत्तम तेल ओर भण्डारों में जो जो वस्तुएं थी, वे सब उनको दिखलाईं। हिजकिरयाह के भवन और राज्य भर में कोई ऐसी वस्तु नहीं रह गई जो उस ने उन्हें न दिखाई हो।
2. Hezekiah was delighted at this and showed the ambassadors his entire treasury, the silver, gold, spices, precious oil, his armoury too, and everything to be seen in his storehouses. There was nothing in his palace or in his whole domain that Hezekiah did not show them.