4. हाय, यह जाति पाप से कैसी भरी है! यह समाज अधर्म से कैसा लदा हुआ है! इस वंश के लोग कैसे कुकर्मी हैं, ये लड़केबाले कैसे बिगड़े हुए हैं! उन्हों ने यहोवा को छोड़ दिया, उन्हों ने इस्राएल के पवित्रा को तुच्छ जाना है! वे पराए बनकर दूर हो गए हैं।।
4. Shame! Misguided GOD-dropouts, staggering under their guilt-baggage, Gang of miscreants, band of vandals-- My people have walked out on me, their GOD, turned their backs on The Holy of Israel, walked off and never looked back.