10. और याबेस ने इस्राएल के परमेश्वर को यह कहकर पुकारा, कि भला होता, कि तू मुझे सचमुच आशीष देता, और मेरा देश बढाता, और तेरा हाथ मेरे साथ रहता, और तू मुझे बुराई से ऐसा बचा रखता कि मैं उस से पीड़ित त होता ! और जो कुछ उस ने मांगा, वह परमेश्वर ने उसे दिया।
10. But Jeabes called on the God of Israel, saying: If thou shalt bless me, and enlarge my coasts, and shalt let thine hand be with me, and wilt keep me from evil that it vex me not. And God sent him his desire.