21. फिर तेरी प्रजा इस्राएल के भी तुल्य कौन है? वह तो पृथ्वी भर में एक ही जाति है, उसे परमेश्वर ने जाकर अपनी निज प्रजा करने को छुड़ाया, इसलिये कि तू बड़े और डरावने काम करके अपना नाम करे, और अपनी प्रजा के साम्हने से जो तू ने मिस्र से छुड़ा ली थी, जाति जाति के लोगों को निकाल दे।
21. Neither is there another nation upon the earth [such] as Your people Israel, whereas God led him in the way, to redeem a people for Himself, to make for Himself a great and glorious name, to cast out nations from before Your people, whom You have redeemed out of Egypt.