6. तब दाऊद सब इस्राएलियों को संग लेकर बाला को गया, जो किर्यत्यारीम भी कहलाता और यहूदा के भाग में था, कि परमेश्वर यहोवा का सन्दूक वहां से ले आए; वह तो करूबों पर विराजनेवाला है, और उसका नाम भी यही लिया जाता है।
6. David went up, and all Yisra'el, to Ba`alah, that is, to Kiryat-Ye`arim, which belonged to Yehudah, to bring up from there the ark of God the LORD that sits above the Keruvim, that is called by the Name.