30. तब याकूब ने शिमोन और लेवी से कहा, तुम ने जो उस देश के निवासी कनानियों और परिज्जियों के मन में मेरी ओर घृणा उत्पन्न कराई है, इस से तुम ने मुझे संकट में डाला है, क्योंकि मेरे साथ तो थोड़े की लोग हैं, सो अब वे इकट्ठे होकर मुझ पर चढ़ेंगे, और मुझे मार डालेंगे, सो मैं अपने घराने समेत सत्यानाश हो जाऊंगा।
30. And Jacob said to Simeon and Levi: ye have troubled me and made me stink unto the inhabiters of the land, both to the Cananites and also unto the Pherezites. And I am few in number. Wherefore they shall gather them selves together against me and slay me, and so shall I and my house be destroyed.