14. पर मुझे तेरे विरूद्ध कुछ बातें कहनी हैं, क्योंकि तेरे यहां कितने तो ऐसे हैं, जो बिलाम की शिक्षा को मानते हैं, जिस ने बालाक को इस्त्राएलियों के आगे ठोकर का कारण रखना सिखाया, कि वे मूरतों के बलिदान खाएं, और व्यभिचार करें।
गिनती 25:1-2, गिनती 31:16
14. Nevertheless, I have a few things against you: you have some people who hold to the teaching of Bil'am, who taught Balak to set a trap for the people of Isra'el, so that they would eat food that had been sacrificed to idols and commit sexual sin.