23. वे धनुष और बछ धारण किए हुए आएंगे, वे क्रूर और निर्दय हैं, और जब वे बोलते हैं तब मानो समुद्र गरजता है; वे घोड़ों पर चढ़े हुए आएंगे, हे सिरयोन, वे वीर की नाई सशस्त्रा होकर तुझ पर चढ़ाई करेंगे।
23. Armed to the teeth, vicious and pitiless, Booming like sea storm and thunder--tramp, tramp, tramp-- riding hard on war horses, In battle formation against you, dear Daughter Zion!'