20. राजा आसा की यह बात मानकर बेन्हदद ने अपने दलों के प्रधानों से इस्राएली नगरों पर चढ़ाई करवाकर इरयोन, दान, आबेल्वेत्माका और समस्त किन्नेरेत को और नप्ताली के समस्त देश को पूरा जीत लिया।
20. Ben-Hadad listened favourably to King Asa, and sent the generals of his armies to attack the towns of Israel; he ravaged Ijon, Dan, Abel-Beth-Maacah, all Chinneroth, and the whole territory of Naphtali.